पत्रकार सुमित अवस्थी ने एक पॉडकास्ट में बताया है, "गुजरात दंगों के दौरान किसी ने हम पर हमला किया और एक बड़ा पत्थर हमारी गोदी में गिरा।" उन्होंने बताया, "अचानक भीड़ आ जाती है, हमें रोका जाता है, पीछे एएनआई की टीम थी...ड्राइवर समेत हम चारों को रोका गया...हमें नंगा करके चेक किया गया कि हम मुसलमान हैं या हिंदू।"