मुंद्रा (गुजरात) में अदाणी ग्रुप 10 लाख टन/वर्ष की क्षमता वाला पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) प्लांट लगाएगा जो 2028 तक चालू होने की उम्मीद है। यह प्लांट कृषि, बुनियादी ढांचे और आवास क्षेत्रों में पीवीसी की बढ़ती मांग को पूरा करेगा और भारत की आयात निर्भरता को कम करेगा। इस प्रोजेक्ट में क्लोर-अल्कली, कैल्शियम कार्बाइड और एसिटिलीन यूनिट्स भी शामिल होंगी।