ग्रोक एआई चैटबॉट को विकसित करने वाली अरबपति एलन मस्क की कंपनी xAI ने एजेंटिक कोडिंग के लिए नया मॉडल 'ग्रोक-कोड-फास्ट-1' लॉन्च किया है। यह मॉडल कोडिंग से जुड़े कार्यों को ऑटोमैटिक करने में मदद करेगा। कंपनी के मुताबिक, यह मॉडल हाई-परफॉर्मेंस कोड जनरेशन में मदद करता है और सामान्य कोडिंग से जुड़े कार्यों को तेज़ी से निपटा सकता है।