गुरुग्राम (हरियाणा) में एक 'अल्ट्रा लग्ज़री' आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए डीएलएफ करीब ₹8,000 करोड़ का निवेश करेगी। डीएलएफ के प्रबंध निदेशक अशोक त्यागी ने बताया कि कंपनी को इस सुपर लग्ज़री परियोजना से वर्तमान 'प्री-लॉन्च' कीमत के आधार पर ₹26,000 करोड़ के राजस्व की उम्मीद है। कंपनी इस परियोजना में करीब 420 अपार्टमेंट विकसित करेगी।