Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ग्रेटर नोएडा में नकली ब्रैंडिंग कर पानी की बोतलें बनाने वाले 2 प्लांट्स का भंडाफोड़
short by खुशी / on Wednesday, 28 May, 2025
ग्रेटर नोएडा (यूपी) में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 'बिस्लेरी' से मिलते-जुलते नाम 'बिलसेरी' और 'ब्लेसरी' नाम से नकली ब्रैंडिंग कर पानी की बोतलें बनाने वाले 2 प्लांट्स का भंडाफोड़ किया है। कासना इंडस्ट्रियल एरिया में बिना लाइसेंस के चल रहे इन प्लांट्स से पानी की 13,108 बोतलें ज़ब्त हुई हैं व सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।