इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स का दावा है कि भारत की आर्थिक विकास दर 2024 में 6.7% और 2025 में 6.4% रहेगी। 2024 में विकास दर घटने का कारण अप्रैल-जून तिमाही में सरकार के खर्च में आई साल-दर-साल 35% की कमी और 2025 में सरकार के राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.5% नीचे लाने के लक्ष्य को बताया गया है।