ऐक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने नाम के आगे से 'आहूजा' सरनेम हटा दिया है। इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नाम के आगे एक और 'S' जोड़ते हुए 'Sunita' की जगह अपना नाम 'Ssunita' लिखा है।सुनीता ने कहा, "मैंने न्यूमरोलॉजी के चलते ऐसा किया है। मैं भी नेम-फेम चाहती हूं। किसे नहीं चाहिए?"