गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सीएमओ रुद्रेश कुट्टीकर से अपने 'कड़े शब्दों' के लिए माफी मांगी है। दरअसल, एक वीडियो में राणे ने सीएमओ को एक मरीज के साथ कथित बदसलूकी के लिए फटकार लगाई थी जिसके बाद राणे की आलोचना हुई। राणे ने कहा, "किसी भी मेडिकल प्रोफेशनल की गरिमा का अपमान करना मेरा उद्देश्य नहीं था।"