हाल ही में फ्रांस में एक 68-वर्षीय महिला में दुनिया का सबसे दुर्लभ ब्लड ग्रुप 'ग्वाडा-नेगेटिव' मिला है और इसकी पुष्टि अब तक इसी महिला में हुई है। यह ब्लड ग्रुप ईएमएम एंटीजन की गैर-मौजूदगी के कारण दुर्लभ है। यह महिला किसी अन्य रक्तदाता से खून नहीं ले सकती है। यह ब्लड-ग्रुप महिला को अपने माता-पिता से मिला है।