गुवाहाटी हाईकोर्ट को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "धमकी भरा संदेश मिलते ही हमारी टीम तुरंत हाईकोर्ट पहुंची। विशेषज्ञ परिसर के हर कोने की जांच कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है और शुरुआती जांच में यह धमकी अफवाह प्रतीत हो रही है।