वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट 2022-23 पेश करते हुए बताया कि सरकार पूरे देश में गंगा किनारे रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा, गंगा के किनारे 5 किलोमीटर चौड़े गलियारों में किसानों की ज़मीन पर फोकस के साथ इसे बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं, खेतों के मूल्यांकन में ड्रोन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जाएगा।