कन्नौज (यूपी) में पुलिस से बचने के लिए सपा नेता कैश खां गद्दा लपेटकर टांड में छिप गया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया जिसका वीडियो सामने आया है। दरअसल, गुंडा ऐक्ट में खां को 6-माह के लिए ज़िला बदर घोषित किया गया है। वहीं, बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह चचेरे भाई के घर में छिपा है।