डॉक्टर कुणाल सूद ने रोज़ कीवी खाने की सलाह देते हुए कहा है कि यह डीएनए क्षति को कम करने और डीएनए मरम्मत को बढ़ावा देने में मददगार है। उन्होंने कहा, "डीएनए की रक्षा का मतलब...कैंसर का खतरा कम करना, इम्यूनिटी बढ़ाना और मस्तिष्क की रक्षा करना है।" कीवी में फाइबर होते हैं जो कब्ज़ से राहत दिला सकता है।