Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
हीट ऐक्शन प्लान के तहत गर्मी से राहत के लिए दिल्ली में सड़कों पर होंगे क्या-क्या इंतज़ाम?
short by अपर्णा / on Tuesday, 22 April, 2025
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली हीट ऐक्शन प्लान 2025 लॉन्च किया। इसके तहत दिल्ली में जगह-जगह 3000 कोल्ड वॉटर डिस्पेंसर लगाए जाएंगे और राहगीरों के लिए कूलिंग शेड बनाए जाएंगे। ऐक्शन प्लान के तहत 1800 आपदा मित्र तैनात किए जाएंगे जो फुटपाथ पर रहने वालों व राहगीरों के लिए मददगार होंगे। झुग्गी-बस्तियों के लिए सहायता केंद्र बनाए जाएंगे।