Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं ओडिशा के यह 5 खूबसूरत बीच?
short by श्वेता यादव / on Thursday, 22 May, 2025
गर्मियों में घूमने के लिए ओडिशा का चांदीपुर बीच, तलसारी बीच, पथरपुरी बीच, आरडी बीच और धामरा बीच बेस्ट हैं। चांदीपुर बीच पर समुद्र दिन में दो बार करीब 5 किलोमीटर तक पीछे हटता है जिससे बीच पर पर्यटक चल सकते हैं। वहीं, तलसारी बीच पर ताड़ के सुंदर पेड़ और लाल रेत इसे एक परफेक्ट ऑफबीट लोकेशन बनाता है।