आगरा (यूपी) में हाल ही में गर्लफ्रेंड प्रीति से मिलने उसके गांव पहुंचे लक्ष्मण नामक युवक को ग्रामीणों ने खेत में इश्क फरमाते पकड़ लिया और मंदिर ले जाकर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की शादी करवा दी। बकौल रिपोर्ट्स, लक्ष्मण के घरवालों को प्रीति और उसके अफेयर की जानकारी थी और ₹5 लाख की मांग के कारण शादी नहीं हो पा रही थी।