फिल्म 'गर्म हवा' (1973) की ऐक्ट्रेस गीता सिद्धार्थ काक का शनिवार को मुंबई में निधन हो गया। फिल्म 'परिचय' (1972) से करियर शुरू करने वाली गीता 'शोले', 'त्रिशूल', 'राम तेरी गंगा मैली', 'नूरी' जैसी फिल्मों में दिखी थीं। गीता दूरदर्शन के कार्यक्रम 'सुरभी' की आर्ट डायरेक्टर भी रहीं थीं और अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जानी जाती थीं।