गायिका माइली साइरस ने ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में 14,000 गोल्ड सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहनी जिसे बनाने में 675 घंटे लगे। इसे डिज़ाइनर जॉन गैलिआनो ने फ्रेंच लग्ज़री फैशन हाउस मैसन मार्जिएला के लिए तैयार किया था। इस ड्रेस में 1920 के दशक की फ्लैपर और मिस्र की एक देवी की ड्रेस की झलक शामिल है।