हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गूगल द्वारा अपने ट्रांसलेशन ऐप में संस्कृत भाषा शामिल किए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, "गूगल को बहुत धन्यवाद।" बकौल विज, "इस...ऐप के ज़रिए हमारे पुराने ग्रंथों का ज्ञान लोगों को जानने को मिलेगा...और अनेक प्रकार की जानकारियां...जो ऋषि मुनियों ने तप करके संस्कृत भाषा में लिखी हुई हैं...वह भी मिलेंगी।"