ईरान में विवादित हिजाब कानून को लागू करने की ज़िम्मेदारी संभाल रहे अधिकारी रेज़ा साघाती का कथित तौर पर गे सेक्स करते हुए वीडियो सामने आने के बाद उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। ईरान सरकार के अनुसार, वीडियो सामने आने से पहले साघाती को लेकर कोई नेगेटिव रिपोर्ट नहीं मिली थी। ईरान में समलैंगिक संबंध प्रतिबंधित हैं।