लोंगडिंग (अरुणाचल प्रदेश) में एक बच्चा अपने पालतू घायल कबूतर को लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा और उसके मरने पर फूट-फूटकर रोने लगा। इसका वीडियो सामने आया है जिसमें कबूतर को बेंच पर रखने के बाद बच्चा पूछता है 'मर गया क्या?' और अस्पतालकर्मी के 'हां' कहने पर वह रोने लगता है। बिल्ली ने कबूतर पर हमला किया था।