उत्तर प्रदेश में युद्ध के दौरान बचाव के लिए मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू हो गई है। कल (बुधवार) पूरे प्रदेश में यह अभ्यास किया जाएगा, जिसमें आम नागरिकों को हवाई हमले, ड्रोन अटैक और मिसाइल हमले जैसी स्थितियों से बचाव की जानकारी दी जाएगी। लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर और प्रयागराज जैसे बड़े जिलों में तैयारी जारी है।