चीनी कंपनियों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को सिर्फ एक साल में 53% तक रिटर्न दिया है। इनमें मिराई एसेट हैंग सेंग टेक ईटीएफ (53.3%), निपॉन इंडया ईटीएफ हैंग सैंग BeES (43.4%), इडलवाइस ग्रेटर चीन इक्विटी ऑफ-शोर फंड(19.9%), ऐक्सिस ग्रेटर इक्विटी FoF (17.2%) शामिल हैं। मिराई ने ₹1 लाख को एक साल में ₹1.5 लाख किया है।