ऑल इंडिया सर्राफा असोसिएशन के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में सोने की कीमत ₹1,550 गिरकर ₹91,450/10 ग्राम के स्तर पर आ गई। 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को ₹1,350 गिरकर ₹93,000/10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, चांदी की कीमत ₹3,000 गिरकर ₹92,500 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सोमवार को भारतीय शेयर बाज़ार क्रैश कर गया था।