विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा है कि चीन अच्छे से जानता है कि आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता ही भारत-चीन संबंधों का आधार बने हुए हैं। उन्होंने कहा, "हमने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से 10 मई को बात कर उन्हें पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख से अवगत कराया था।"