Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चीन में पेट दर्द की शिकायत पर बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, एक्स-रे में दिखी सोने की ईंट
short by खुशी / on Friday, 18 April, 2025
पूर्वी चीन में बीते दिनों पेट दर्द की शिकायत पर एक 11-वर्षीय बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन को उसके पेट में 100-ग्राम सोने की ईंट होने का पता चला। एक्स-रे में बच्चे के पेट में धातु का टुकड़ा नज़र आया था जिसे एंडोस्कोपी के ज़रिए निकाला गया। बकौल रिपोर्ट्स, बच्चे ने खेल-खेल में सोने की ईंट निगल ली थी।