जापान ने पहली बार अपनी ज़मीन पर हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया और चीन के बढ़ते सैन्य खतरे के बीच इस मिसाइल को होक्काइडो के दक्षिणी तट से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित जहाज़ पर फेंका गया और इस 'ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स' की पहली 'आर्टिलरी ब्रिगेड' के अभ्यास में लगभग 300 सैनिक शामिल हुए।