चीन से बढ़ती मांग के बीच पाकिस्तान में गधों की कीमतों में अचानक ज़बरदस्त उछाल आया है। एक गधा गाड़ी के मालिक ने बताया कि अब पाकिस्तान में एक गधे की कीमत 2,00,000 पाकिस्तानी रुपए है जो 8 साल पहले 30,000 पाकिस्तानी रुपए थी। गौरतलब है कि चीन गधों की खाल से 'ई-जियाओ' नामक पारंपरिक औषधीय जिलेटिन बनाता है।