Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चुप रहो, तुम्हारा ऐक्सेंट समझ नहीं आता: अमेरिका में काम कर रहे भारतीय शख्स से टीम मेंबर
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Monday, 30 June, 2025
अमेरिका में रहने वाले 32-वर्षीय भारतीय शख्स ने दावा किया है कि उसे अपने लहज़े की वजह से ऑफिस मीटिंग्स में चुप रहने को कहा गया। अमेरिकी लोगों वाली टीम के इकलौते गैर-अमेरिकी इस शख्स ने कहा, "करीब 55-वर्षीय एक सदस्य से प्रोजेक्ट अपडेट मांगने पर उसने चुप रहने को कहा...क्योंकि उसे मेरा ऐक्सेंट नहीं समझ आता...मुझे अपमानित महसूस हुआ।"
read more at Hindustan Times