Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चोरों ने खाए काजू-पिस्ता, बीड़ी पी और फिर इत्मिनान से यूपी में नकदी समेत ₹1 करोड़ के उड़ाए ज़ेवर
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Thursday, 19 June, 2025
लखनऊ में एक पेट्रोल पंप संचालक के घर चोरों ने धावा बोलकर ₹2.5 लाख नकद और ₹97 लाख के हीरे, सोने और चांदी के ज़ेवर चुरा लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरों ने वारदात से पहले फ्रिज में रखे काजू-पिस्ता खाए और बेडरूम में बैठकर बीड़ी भी पी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।