आईसीएआई ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2026 से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को व्यक्तिगत रूप से सालाना अधिकतम 60 टैक्स ऑडिट करने की अनुमति होगी। यह सीमा साझेदार के रूप में किए ऑडिट पर भी लागू होगी। अब कोई साझेदार दूसरे की ओर से ऑडिट पर हस्ताक्षर नहीं कर सकेगा। यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।