Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चल पहले पढ़ लेते हैं दोस्त: दिल्ली में रोल बेचने वाले बच्चे के वायरल वीडियो पर सोनू सूद
short by शुभम गुप्ता / on Monday, 6 May, 2024
दिल्ली के एक 10-वर्षीय बच्चे के वायरल वीडियो पर अभिनेता सोनू सूद ने कहा है, "चल पहले पढ़ लेते हैं दोस्त...बिज़नेस बड़े होकर इससे बड़ा करेंगे❤️👍।" दरअसल, इस बच्चे के पिता का निधन हो चुका है और उसकी मां उसे व उसकी बहन को छोड़कर पंजाब चली गई है। यह बच्चा रोल बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है।