Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चीट डिवाइस के इस्तेमाल को लेकर एनजीटी का फॉक्सवैगन पर ₹500 करोड़ जुर्माना
short by रौनक राज / on Thursday, 7 March, 2019
नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने एमिशन टेस्ट से छेड़छाड़ के लिए डीज़ल वाहनों में जानबूझकर 'चीट डिवाइस' इस्तेमाल करने को लेकर फॉक्सवैगन पर ₹500 करोड़ जुर्माना लगाया है। कंपनी को 2 महीने के भीतर यह रकम जमा करानी होगी। नवंबर 2018 में इस मामले में एनजीटी ने फॉक्सवैगन को अंतरिम तौर पर ₹100 करोड़ जमा कराने का निर्देश दिया था।