चीनी सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर बना वह वीडियो डिलीट कर दिया है जिसमें ऐनिमेटेड ब्राउन लोगों को भारतीय गायक दलेर मेहंदी के 'तुनक तुनक तुन' (पंजाबी) गाने की पैरोडी गाते हुए दिखाया गया था। वीडियो में पगड़ी पहने ब्राउन पुरुषों के साथ कई महिलाओं को दिखाया गया था जिसके बाद इसे नस्लवादी बताते हुए इसकी आलोचना हुई थी।