तेलंगाना के मंचिर्याल ज़िले में एक बैंक का लॉकर तोड़ने में असफल रहे एक चोर ने बैंक की सुरक्षा की सराहना करते हुए एक नोट छोड़ा है। उसने एक अखबार पर लिखा, "मेरी उंगलियों के निशान नहीं मिलेंगे...अच्छा बैंक है...मुझे मत पकड़ना।" बकौल पुलिस, उसकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वह पेशेवर चोर नहीं लग रहा है।