प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण गिरोह से जुड़े जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों को विदेश से 22 बैंक खातों में ₹60 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई थी। ईडी ने कहा कि छांगुर बाबा द्वारा अर्जित सभी अचल संपत्तियां उसके सहयोगियों, नवीन रोहरा और नीतू रोहरा के नाम पर हैं।