रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा 'लव जिहाद बिग्रेड' चला रहा था और उसने रशीद नामक शख्स को इसका कमांडर बनाया था। रशीद 3 साल पहले भी अवैध धर्मांतरण के आरोप में आज़मगढ़ (यूपी) से गिरफ्तार हुआ था। बकौल रिपोर्ट्स, लड़कियों का धर्मांतरण करवाने पर रशीद को ₹3-₹5 लाख मिलते थे।