सुकमा (छत्तीसगढ़) में 6 महिलाओं समेत 9 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है जिनमें ₹8 लाख का इनामी नक्सली बंडू उर्फ बंडी मड़काम भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की 'छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति' से प्रभावित होकर और अन्य नक्सलियों के भेदभाव करने से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है।