छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग में स्टेशन ऑफिसर (सब इंस्पेक्टर), वाहन चालक और ऑपरेटर समेत 295 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cghgcd.gov.in पर जाकर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयुसीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है और आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।