छत्तीसगढ़ के चकरभाठा में बुधवार शाम एक शराबी युवक ने “भोले बाबा बचा लेंगे” कहते हुए कीटनाशक पी लिया। युवक ने मेन रोड पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे तांडव किया। मां और साथियों ने अस्पताल ले जाने की कोशिश की, पर वह मना करता रहा। शराब पीने के बाद ज़हर पीने से हालत गंभीर है।