Menu
Inshorts
Categories
भारत
बिज़नेस
राजनीति
खेल
विज्ञान एवं तकनीक
मनोरंजन
हटके
दुनिया
विविध
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ज़ेप्टो ने अभिषेक बच्चन, सचिन तेंदुलकर व अन्य से जुटाए $350 मिलियन
short by श्वेता भारती / on Friday 22 November, 2024
ज़ेप्टो ने इस साल के तीसरे फंडिंग राउंड में $5 बिलियन के मूल्यांकन पर $350 मिलियन जुटाए हैं। क्विक कॉमर्स स्टार्टअप को सचिन तेंदुलकर, अभिषेक बच्चन, रामदेव अग्रवाल, मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ, मैनकाइंड फार्मा ऑफिस, हल्दीराम स्नैक्स फैमिली ऑफिस, आरपी संजय गोएनका ग्रुप समेत अन्य से फंडिंग मिली है। ज़ेप्टो ने इस साल अब तक $1.35 बिलियन जुटाए हैं।
read more at NDTV Profit
देशभर में कई यूज़र्स के लिए ठप हुई UPI सेवा
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Saturday 12 April, 2025
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) में आई गड़बड़ी के कारण देशभर में कई यूज़र्स को डिजिटल पेमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया और आउटेज-ट्रैकिंग प्लैटफॉर्म पर शिकायत करते हुए बताया कि वे पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे ऐप के ज़रिए पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं।
read more at Times Now
SC ने राज्यपालों द्वारा भेजे गए विधेयकों पर राष्ट्रपति के निर्णय लेने के लिए तय की समयसीमा
short by रौनक राज / on Saturday 12 April, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपालों द्वारा भेजे गए विधेयकों पर राष्ट्रपति के निर्णय लेने के लिए 3 महीने की समयसीमा निर्धारित की है। वहीं, इससे अधिक समय लगने पर इसका उचित कारण बताकर राज्यों को सूचित करना होगा। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ऐतिहासिक है क्योंकि संविधान के अनुच्छेद-201 के तहत राष्ट्रपति के निर्णय के लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं है।
90 दिन की टैरिफ राहत के दौरान भारत-अमेरिका के बीच हो सकता है अंतरिम व्यापार समझौता: रिपोर्ट
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Saturday 12 April, 2025
'इंडियन एक्सप्रेस' ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की 90 दिन की टैरिफ राहत के दौरान भारत-अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौता हो सकता है। अधिकारी ने कहा, "अगर यह दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद हुआ तो समझौता संभव है...अमेरिका के साथ समझौता करने वाले अन्य देशों से भारत काफी आगे है।"
read more at Indian Express
दिल्ली में IPL मैचों को लेकर रात में बढ़ाया गया मेट्रो का समय
short by श्वेता यादव / on Saturday 12 April, 2025
दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के आगामी मैचों के मद्देनज़र 13, 16, 27, 29 अप्रैल और 11 मई को दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन समेत सभी लाइनों पर अंतिम ट्रेन का समय एक से दो घंटे बढ़ाया जाएगा। बकौल डीएमआरसी, मैच के बाद स्टेशनों पर होने वाली भीड़ प्रबंधित करने के लिए 76 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी।
CSK की सबसे बड़ी शिकस्त के बाद IPL की अंकतालिका में हुआ बड़ा बदलाव
short by नूतन कुमार गुप्ता / on Saturday 12 April, 2025
आईपीएल-2025 में शुक्रवार को सीएसके को बची गेंदों के लिहाज़ से अपनी सबसे बड़ी हार मिलने के बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमें बदल गईं। सीएसके के खिलाफ महज़ 59-गेंद शेष रहते हुए 104-रन का लक्ष्य हासिल कर केकेआर तीसरे नंबर पर आ गई है। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स 8-8 अंकों के साथ पहले व क्रमशः दूसरे नंबर पर हैं।
कई राज्यों में भारी बारिश और लू की चेतावनी, सूची जारी
short by चंद्रमणि झा / on Saturday 12 April, 2025
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार और रविवार को असम व मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं, मंगलवार और बुधवार को राजस्थान व गुजरात और बुधवार को पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में लू चलने की आशंका जताई गई है।
read more at IMD
डॉक्टर ने बताया कैसे हर साल 12 प्लास्टिक बैग खा जाते हैं लोग, बताए इसके नुकसान
short by चंद्रमणि झा / on Saturday 12 April, 2025
डॉक्टर रवि गुप्ता ने बताया है कि लोग हर साल औसतन 12 प्लास्टिक बैग खा जाते हैं। उन्होंने कहा, "माइक्रोप्लास्टिक के चलते ऐसा होता है...जो हर चीज़ में है। पानी की बोतल, चाय के कप, खाने के कंटेनर, हवा में। ये माइक्रोप्लास्टिक पाचन-तंत्र में दिक्कत डालते हैं। गट हेल्थ को इफेक्ट करते हैं। लिवर और किडनी पर असर डालते हैं।"
read more at Instagram
बच्चों में कब्ज़ की दिक्कत को लेकर डॉक्टर ने दिए घरेलू इलाज के टिप्स
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Saturday 12 April, 2025
गुरुग्राम के डॉक्टर हनीश बजाज ने बच्चों में कब्ज़ की दिक्कत को लेकर घरेलू इलाज के टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा, "पपीता, सेब, नाशपाती, हरी सब्जियां, दालें और साबुत अनाज खिलाएं। दिन में कम-से-कम 6-8 गिलास पानी दें। सुबह खाली पेट गुनगुना पानी और शहद दें। रोज़ सुबह और रात को टॉयलेट कराने की आदत डालें। शारीरिक गतिविधियां बढ़ाएं।"
read more at Instagram
नौजवान लोगों के चेहरे का जा रहा ग्लो, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताए कम उम्र में कोलेजन घटने की वजह
short by Monika sharma / on Saturday 12 April, 2025
न्यूट्रिशनिस्ट शिल्पा अरोड़ा ने कहा है आजकल नौजवान लोगों का ग्लो जाने के कई कारण हैं। उन्होंने कहा कि धूम्रपान-शराब के सेवन, धूप में ज़्यादा देर रहने, तला हुआ, मीठा और जंक फूड खाने से स्किन डैमेज होती है और कोलेजन का उत्पादन घटता है। उन्होंने कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए विटामिन-सी युक्त आहार लेने की सलाह दी।
read more at Hindustan Times
IPL के इतिहास में पहली बार लगातार 5 मैच हारी CSK
short by चंद्रमणि झा / on Friday 11 April, 2025
केकेआर ने शुक्रवार को चेन्नई में एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके को 8-विकेट से हरा दिया। आईपीएल 2025 में सीएसके की यह लगातार पांचवीं हार है और सीएसके आईपीएल में पहली बार लगातार 5 मैच हारी है। मैच में सीएसके ने चेन्नई में अपना सबसे कम टोटल (103/9) बनाया और केकेआर ने 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
read more at ESPNcricinfo
Load More