ज़ेप्टो ने इस साल के तीसरे फंडिंग राउंड में $5 बिलियन के मूल्यांकन पर $350 मिलियन जुटाए हैं। क्विक कॉमर्स स्टार्टअप को सचिन तेंदुलकर, अभिषेक बच्चन, रामदेव अग्रवाल, मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ, मैनकाइंड फार्मा ऑफिस, हल्दीराम स्नैक्स फैमिली ऑफिस, आरपी संजय गोएनका ग्रुप समेत अन्य से फंडिंग मिली है। ज़ेप्टो ने इस साल अब तक $1.35 बिलियन जुटाए हैं।