इंग्लिश बल्लेबाज़ जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ड्यूक गेंद विवाद को लेकर भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "आप बस पूछ-पूछकर वक्त बर्बाद नहीं कर सकते और खेल को धीमा नहीं कर सकते।" उन्होंने कहा कि बार-बार गेंद बदलने के अनुरोधों को रोकने के लिए कप्तानों को 80 ओवरों में सिर्फ तीन मौके देने चाहिए।