अभिनेता जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा ने भारत में लॉन्चिंग के समय सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न में हिस्सेदारी खरीदी थी। बकौल आयशा, सालभर तक डील ना होने पर उन्होंने एक भव्य बॉलीवुड पार्टी रखी जो सुबह 6 बजे तक चली और अगले दिन डील साइन हो गई। उनके मुताबिक, उनके ₹1 लाख 15 साल में ₹100 करोड़ हो गए थे।