जशपुर (छत्तीसगढ़) में पत्नी को अपने साथ ले जाने के लिए ससुराल पहुंचे 48-वर्षीय शख्स पर उसके 25-वर्षीय साले ने हमला कर दिया जिसके चलते शख्स की मौत हो गई। साले ने झगड़े के दौरान जीजा के पेट पर लात मार दी थी जिसके चलते उसकी आंत फट गई थी और ज़्यादा खून बहने के चलते उसकी मौत हो गई।