बागपत (उत्तर प्रदेश) में एक महिला ने सोमवार को ससुर के जूतों से फर्श गंदा होने पर उन्हें कथित तौर पर डंडे से पीटा और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। हालांकि, समय रहते महिला को फंदे से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पड़ोसियों के मुताबिक, महिला आए दिन परिवार के सभी लोगों के साथ लड़ाई-झगड़ा करती थी।