जापान की कंपनी आईस्पेस का चंद्रमा पर उतरने का दूसरा प्रयास विफल हो गया है। कंपनी ने बताया कि लैंडर 'रेसिलिएंस' चंद्रमा की कक्षा में उतरने की प्रक्रिया के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कंपनी के सीईओ ताकेशी हाकामादा ने कहा, "यह दूसरी बार है जब हम उतरने में असमर्थ रहे इसलिए हमें इसे बहुत गंभीरता से लेना होगा।"