जॉब इंटरव्यू में देर से पहुंचने पर इंटरव्यू लेने वाले को आपके प्रोफेशनलिज़्म पर शक हो सकता है। वहीं, बिना सलीके के कपड़े पहनने, बेतरतीब बाल और लापरवाह दिखने से छवि बिगड़ सकती है। शुरुआत में सैलरी की बात करना, इंटरव्यू के दौरान फोन उठाना और पुराने ऑफिस की बुराई करने जैसी गलतियां भी इंटरव्यूअर के सामने नहीं करनी चाहिए।