हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जीभ पर जमी सफेद रंग की परत खराब ओरल हाइजीन या डिहाइड्रेशन का संकेत होता है लेकिन यह ओरल थ्रश नामक यीस्ट संक्रमण का भी संकेत हो सकता है। वहीं, ओरल कैंडिडाइसिस डायबिटीज़, कमज़ोर इम्यूनिटी या ऐंटीबायोटिक या स्टेरॉयड इनहेलर लेने वाले लोगों में आम होती है।