रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (आरआईएल) की ऐनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में रिलायंस जियो के नए प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हुए कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा है कि कंपनी जल्द एआई चश्मा 'जियो फ्रेम्स' लाएगी। बकौल आकाश, यह एआई-पावर्ड चश्मा कई भारतीय भाषाओं के साथ आता है जिसके ज़रिए रियल-टाइम ट्रांसलेशन के साथ-साथ कई और काम भी कराए जा सकेंगे।