हिसार (हरियाणा) पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया है कि जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने कबूल किया है कि वह पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी। बकौल विकास, ज्योति ने स्वीकार किया कि वह नवंबर 2023 से मार्च 2025 तक दानिश के संपर्क में थी।